ताजा खबरें

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत मोटरसाइकिल चोरी के मामले मे चंद घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार,2 चोरी की मोटरसाइकिल भी जप्त,आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों पर की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही,,

 

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत संदेहियो/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे पहले मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी महादेव साकिन अमलभिट्टी दरिमा दिनांक 11/05/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 11/05/24 कों अपने परिजनों से मिलने के लिए अपने मोटरसायकल टीवीएस अपाचे क्रमांक सीजी/04/डीवी/9132 से जिला अस्पताल आया था, कि प्रार्थी अपने मोटरसायकल कों महिला वार्ड के सामने गेट के पास खड़ा कर अंदर चला गया था, परिजनों से मिलने के वापस आकर देखा तो प्रार्थी का अपाचे मोटरसायकल अपने खड़े स्थान पर नही थी जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 158/24 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

दोपहिया वाहन चोरी के दूसरे प्रकरण मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकरण हैं कि प्रार्थी समीर खान साकिन महामाया रोड जरहागढ़ अम्बिकापुर का दिनांक 11/05/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 11/05/24 कों ईलाज कराने जिला अस्पताल अपने मोटरसायकल हौंडा साइन क्रमांक सीजी/15/डीएम 6864 से आया था, जो प्रार्थी अपने मोटरसायकल कों महिला वार्ड पानी टंकी के पास खड़ी कर अस्पताल के अंदर के चला गया था, कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो प्रार्थी की मोटरसायकल अपने खड़े हुए स्थान पर नही थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया हैं, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 160/24 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल क़े आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज चेक कर मामले के आरोपी की पहचान कर आरोपी के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपना नाम छोटू चौधरी उम्र 23 वर्ष साकिन हाथी पखनापारा महामाया पहाड़ अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर जिला अस्पताल से दोनों मोटरसायकल चोरी कर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करते हुए अपने निवास मे छुपा कर रखना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर जिला अस्पताल से चोरी दोनों मोटरसायकल सीजी/04/डीवी / 9132 एवं सीजी/15/डीएम 6864 बरामद किया गया हैं, आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दोनों मामलो मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल,सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक पीताम्बर सिंह, आरक्षक अतुल कुमार शर्मा, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री ने वन शहीदों की स्मृति में वन शहीद स्मारक का किया अनावरण,वन शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा गया मौन,

Rashifal