ताजा खबरें

प्रधानमंत्री मोदी आज बस्तर दौरे में नगरनार स्टील प्लांट को करेंगे देश को समर्पित, लालबाग मैदान में ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’को करेंगे सम्बोधित..

छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक दलों की चुनावी सभा और तैयारियों जोरों पर हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को जगदलपुर दौरे पर आ रहे हैं। वो सेना के विशेष विमान से सुबह करीब 10:55 पर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम के जगलपुर में दो कार्यक्रम होंगे। पहला कार्यक्रम सरकारी होगा, जिसमें वो विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके लिए दो मंच बनाए गए हैं। इसके बाद वो लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 3 दिन के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस बार का उनका बस्तर दौरा ऐतिहासिक होगा और इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो जाएगा। दरअसल, पीएम मोदी जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे। नगरनार में बना एनएमडीसी का स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े स्टील प्लांटों में शुमार है।

वर्ष 2018 में लालबाग मैदान में सभा कर चुके हैं पीएम मोदी
बीजेपी ने जगलपुर में होने वाले कार्यक्रम का नाम ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ रखा है। बीजेपी पदाधिकारियों का दावा है कि इस सभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटेगी। सभा के लिए तीन वाटर प्रुफ विशाल डोम बनाए गए हैं। भीड़ को देखते हुए लालबाग मैदान के बड़े हिस्से को तारों से घेरा गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले वर्ष 2018 में लालबाग मैदान में पीएम मोदी की सभा हुई थी।

पीएम मोदी का चौथा छ्त्तीसगढ़ दौरा
पीएम मोदी का यह चौथा छ्त्तीसगढ़ दौरा है। 30 सितंबर 2023 को वे बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किए थे। बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा के समापन पर भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाए थे और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा था। ‘अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो…’ का नारा दिया था। इससे पहले 14 सितंबर 2023 को पीएम रायगढ़ के कोड़ातराई में चुनावी सभा को संबोधित किए थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई केंद्रीय योजनाओं की सौगात दी थी। इसके पूर्व 7 जुलाई 2023 को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किए थे। इस दौरान ‘बदलबो-बदलबो, ए दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो’ का नारा दिया था।

यहां देखें, पीएम मोदी का मिनट-टू मिनट-कार्यक्रम
प्रधानमंत्री का विशेष विमान सुबह 8:35 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरेगा।
सेना का ये विशेष विमान सुबह करीब 10:55 मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा
पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से लालबाग पहुंचेगा।
सुबह 11.15 बजे सरकारी कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
35 मिनट तक चलेगा सरकारी कार्यक्रम
11:35 मिनट पर प्रधानमंत्री लालबाग से रवाना होंगे
दोपहर 12 बजे चुनावी सभा और परिवर्तन संकल्प रैली में शामिल होंगे
दोपहर 12:50 पर सभा खत्म होगी
इसके बाद पीएम कर्नाटक के लिए रवाना होंगे

एक नजर में नगरनार स्टील प्लांट

प्लांट का दो-दो बार हो चुका है भूमिपूजन
23 सितंबर 2003 को तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आड़वाणी ने रखी थी आधारशीला
उस समय रोमेल्ट तकनीकी पर आधारित 1 लाख टन सालाना उत्पादन क्षमता वाला प्लांट था
3 सितंबर 2008 को तत्कालीन केंद्रीय इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने दूसरी बार रखी थी आधारशिला
नगरनार में बना है एनएएमडीसी का स्टील प्लांट
देश के सबसे बड़े स्टील प्लांटों में शामिल
पहले फेज में ही नगरनार से 3 मीलियन टन स्टील का होगा उत्पादन होगा
23 हजार 800 करोड़ की लागत से तैयार
स्टील प्लांट में रहेंगे पांच हजार नियमित अधिकारी-कर्मचारी
कर्मचारियों के लिए प्लांट के पास ही नगरनार में बनी स्टील सिटी
प्रदेश के करीब 30 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
बस्तर की बदलेगी सूरत
अब ‘नक्सलगढ़’ नहीं ‘स्टीलगढ़’ के रूप में होगा फेमस
देश में इंडस्टीयल हब के रूप में बनेगा पहचान
पहले चरण में 1700 टन कोक, 985 टन सिंटर, 270 टन लौह अयस्क और 245 टन फलक्स को लोड करके ब्लास्ट फर्नेस होगा शुरू

इधर, कांग्रेस का बस्तर बंद आज
जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण और एनएमडीसी के मुख्यालय को हैदराबाद से जगदलपुर लाने सहित अन्य मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज, पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ और मूल निवासी समाज ने तीन अक्टूबर को बस्तर बंद का आह्वान किया है। सत्ताधारी दल कांग्रेस सरकार ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।

The post प्रधानमंत्री मोदी आज बस्तर दौरे में नगरनार स्टील प्लांट को करेंगे देश को समर्पित, लालबाग मैदान में ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’को करेंगे सम्बोधित.. appeared first on CG Now.

Rashifal