Advertisements

महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़ ताता

Picture of Sunil Sinha

Sunil Sinha

SHARE:

जशपुरनगर :- बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन बेला में शहर और इसके आसपास स्थित शिवालयों में शिवभक्तों का रेला उमड पडा। भोले भंडारी का जलाभिषेक कर,बेल पत्र चढ़ाने के लिए श्रद्वालु,मंदिरों में पहुंचें। शहर के बरटोली स्थित बूढा महादेव मंदिर, जेल के समीप स्थित महाकालेश्वर मंदिर, पक्कीडांडी के पास स्थित शिव मंदिर, लोरो घाटी शिव मंदिर के साथ चराईडाड शिवमंदिर में नगरवासियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर,पूजा अर्चना की। श्रद्वालुओं की सबसे अधिक भीड शहर के नजदीक स्थित बेल महादेव मंदिर में नजर आई। बेलपहाड़ की चोटी के उपर विजराजमान,भगवान भोले भंडारी और माता पार्वती के दर्शन के लिए शहर भर से महिलाएं,पुरूष,युवा और बुजुर्ग उमड पडे थे। हाथ में पूजा की थाल और जलाभिषेक के लिए लोटे में जल भर कर,धूप की परवाह ना करते हुए,श्रद्वालु कठिन चढाई चढ कर,उपर पहुंचे। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस ने श्रद्वालुओं की सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंध किया हुआ था। महाकालेश्वर मंदिर में उमडने वाले श्रद्वालुओं को ध्यान में रखते हुए,पुलिस प्रशासन ने जेल से भागलपुर की ओर जाने वाली सडक को बेरिकेट लगा कर भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया था। वहीं सभी शिवालयों में पुलिस जवान तैनात कर दिए गए थे। बेल महादेव में अधिक भीड को देखते हुए, व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखी गई थी। पूजन और हवन के साथ शिवालयों में भजन कीर्तन का सिलसिला भी रात भर चलता रहा। श्रद्वालुओं ने भगवान महादेव और माता पार्वती से मनचाहा वरदान पाने के लिए दिन भर निर्जला व्रत भी रखा था। लोरो स्थित शिव धाम एंव चराईडाड में भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। यहां जिले भर से लोग भगवान शिव की पूजा करने और भक्ति संगीत का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे। कुनकुरी ब्लाक में स्थित चराईडांड़ स्थित शिवधाम में भी श्रद्वालुओं की भीड़ सुबह से लेकर रात तक जुटी रही।

Sunil Sinha
Author: Sunil Sinha

Editor the prime news

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement Carousel
Advertisements
RO. NO. 13229/87
Advertisements
और पढ़ें
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights