Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

जिला पुलिस जशपुर द्वारा 33वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के जागरुकता कार्यक्रम आयोजन कर छात्र छात्राओं एवं आम जनता को किया गया जागरूक।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

जशपुर: में आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 11 जनवरी से दिनांक 17 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 11जनवरी जिला मुख्यालय में किया गया है।

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 13-01-2023 को 33 वॉ.राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस के अवसर पर सप्ताहिक बाजार आरा में चौकी आरा में ए.एस.आई नरेंद्र सिंह के द्वारा आमजानताओं को यातायात नियमों एवं संकेतों गुडसेमेरिटन के बारे में जानकारी देते हुए पंपलेट वितरण किया गया जिसमें लगभग 150 व्यक्ति उपस्थित रहे|

 

33वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एन एच 43 जशपुर में बालाछापर में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन कर 25 बिना नंबर वाहनों का नंबर लिखवाया गया एवं 118वाहन चालकों का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वामी आत्मानंद बालक उच्चतर माध्यमिक हिंदी माध्यमिक स्कूल जशपुर में यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर द्वारा यातायात नियमों संबंधित चित्रकला निबंध में 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Rashifal