द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,
युवक के पानी टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतरकर अस्पताल में इलाज करवाया। इसके बाद पुलिस उसे एसडीएम कार्यालय ले गई। जहां एसडीएम से युवक दीपक मालवीय ने कहा कि वो एक लड़की से प्रेम करता है और उसी से शादी करना चाहता है, लेकिन उसकी शादी नहीं होने दी जा रही है। हालांकि एसडीएम ने उसे समझाइश देकर घर भेज दिया।
बताया जा रहा है कि दीपक मालवीय खिलचीपुर के काला बल्डी में रहता है। वहीं उसकी प्रेमिका भी रहती है। शादी नहीं होने से दीपक ने शराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और कई देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा।