जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच जिले की सड़कों में कंडम यात्री बसें बेरोक टोक सड़को पर सवारी लेकर दौड़ रहे हैं। टूटी हुई खिड़की,टूटे हुए कांच,बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बस की बॉडी और सीट,पूरे सिस्टम को ठेंगा दिखा रहे हैं। हैरत की बात है कि फिटनेस जांच करने का दावा करने वाले परिवहन विभाग के अधिकारी इस ओर से पूरी तरह से आंख मूंदे हुए हैं।
संशय के घेरे में यातायात विभाग का सड़क सुरक्षा अभियान-
यातायात विभाग इन दिनों सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई अभियान चला रहा है।
लेकिन इसकी हकीकत सड़को पर दौड़ रही इन खटारा बसों को देख कर आसानी से लगाया जा सकता है। दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर आए दिन जांच के नाम पर जुर्माना ठोकने वाले यातायात विभाग के अधिकारी हर मुस्तेद जवान,यात्रियों की सुरक्षा को ताक पर रख कर दौड़ रहे बसों की ओर आंख फेरने की जरूरत भी महसूस नहीं करते हैं।
‘मामले की जांच की जाएगी। कंडम वाहन पाएं जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।’
विजय निकुंज,डीटीओ,जशपुर।