सर्वेश्वरी समूह की राँची शाखा में निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन कर कुल 82 रोगियों को दवाई एवं परामर्श उपलब्ध कराया गया। गत रविवार को श्री समूह की स्थानीय शाखा – औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ, लेक रोड पश्चिम, राँची में आयोजिय मिर्गी रोग चिकित्सा का यह आठवाँ चरण था जिसमे वैद्य रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में राँची के आस-पास से आये रोगियों के अतिरिक्त कोलकाता, गढ़वा, धनबाद, आरा, सासाराम आदि क्षेत्रों से मिर्गी रोगी एवं परिजन उपास्थि हुए।
मिर्गी रोगियों एवं उनके साथ आये परिजनों के लिए रात्रि विश्राम एवं भोजन आदि की व्यवस्था समूह शाखा द्वारा की गई थी तथा रविवार प्रातः सूर्योदय के पूर्व दवा दी गयी एवं छोटे बच्चों को सूर्योदय के पश्च्यात दवा दी गयी। साथ ही दवा सेवन की विधि एवं परहेज भी बताए गए।
शिविर के प्रचार-प्रसार के लिये स्थानीय हाठ-बाजार जैसे बिजुपाड़ा बाजार, मखमन्द्रों बाजार, शालीमार बज़ार, रातू एतवारी बाजार, हरमू बज़ार इत्यादि में समूह सदस्यों द्वारा पिछले एक हफ्ते से व्यापक प्रचार अभियान चलाया गया था।
उलेखनीय है कि अब तक राँची शाखा के द्वारा आठ चरणों मे आयोजित मिर्गी रोग चिकित्सा शिविरों के माध्यम से एक हज़ार से अधिक रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा की गई है जिसमे से अधिकांश रोगियों को लाभ प्राप्त हुआ है। आयुर्वेदिक एवं फकीरी पद्धिति से आयोजित शिविर का आयोजन निकट भविष्य में पुनः किया जाएगा। शिविर में समूह शाखा के तरफ से राधेश्याम सिंह,अभय सहाय, आनन्द सिंह, नवीन कुमार, हेमन्त नाथ शाहदेव, आशुतोष कुमार, समरेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिन्हा, धर्मेन्द्र सिंह, गंगाधर नाथ शाहदेव, प्रताप आदित्य नाथ शाहदेव, गिरेन्द्र नाथ शाहदेव, अंजनी सिंह, अभिजीत रौनियार, नागदमनी नाथ शाहदेव, सागर सिंह, राज सहाय, मानवेन्द्र नाथ शाहदेव आदि के साथ लगभग 30 सदस्यगण शामिल हुए।
The post सर्वेश्वरी समूह के निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर में 82 रोगियों का इलाज appeared first on CG Now.