अवैध देशी शराब बना कर बेचने वालों पर आबकारी की कार्यवाही एक महिलाओं गिरफ्तार

जशपुर : – आबकारी विभाग द्वारा रविवार को शहर के कई इलाकों में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है वही मामले में विभाग ने दो महिलाओ पर कार्यवाही की गई है। वही शराब जप्त कर लाहन को भी नष्ट किया है।

मामले में सम्बंध में जानकारी देते हुए आबकारी निरक्षिक मनोज राठौर ने बताया कि शहर में अवैध शराब बनाने और बेचने की लगातार शहर सहिय आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में शिकायत मिल रही थी जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में डोडका चोरा ओर रक्षित कालोनी गढ़ाटोली छापामार कार्यवाही करते हुए गढ़ाटोली से गंगा साहनी के के यहाँ से देशी अवैध महुआ शराब 12 बल्क लीटर जप्त
किया, साथ ही रक्षित कॉलोनी में 1 क्विंटल के आसपास लाहन नष्ट किया गया है। वही ग्राम डोडका चोरा में बिंदिया से 3 लीटर देशी महुआ शराब जप्त किया गया साथ ही लगभग 50 किलो महुआ लाहन नष्ट किया है

अवैध शराब और लाहन सहित महिला गिरफ्तार

मामले में आबकारी विभाग विभाग द्वारा गढ़ाटोली से गंगा साहनी को 34 (1) (क)34(2) 59 ( क) के कुल 01 प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल की कार्यवाही किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा 9 जुलाई को भी गमहरिया में 03 लीटर महुआ शराब एवं 290किग्रा महुआ लाहन जप्त कर 34.1. क च के तहत 01 प्रकरण कायम किया गया था

शराब और जुआ के खिलाफ प्रदेश भर में कार्रवाई-

इन दिनों डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब और जुआ के कारोबारियों पर कहर बरप रहा है। जिले में नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले के पत्थलगांव और दुलदुला थाना क्षेत्र में झारखंड से तस्करी कर ले गई अंग्रेजी शराब की दो बड़ी खेप को दो तस्करों सहित जब्त किया था। अब आबकारी विभाग की सक्रिय हो जाने से शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Rashifal