जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सोमवार को कलेक्टर महादेव कावरे ने बगीचा के तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारियों के वेतनवृद्वि रोकने की कार्रवाई की है। सहायक रीडर जयपाल बरवा पर कार्रवाई की गाज रिकार्ड संधारण में लापरवाही पर और कानूनगो शाखा के सहायक ग्रेड 2 नारायण प्रसाद राघव के विरूद्व वर्षा मापी यंत्र के रख रखाव में लापरवाही के विरूद्व की गई है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर महादेव कावरे ने सीमांकन, बटांकन के जारी ऑनलाइन रिपोर्ट एवं मासिक विवरण में भिन्नता पाई गई। उन्होंने कहा कि रिकार्ड संधारण के कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी प्रकार तहसील परिसर में स्थापित वर्षा मापी केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान वर्षा मापी यंत्र के बीकर में लीकेज पाया गया। उन्होंने कहा कि वर्षा मापी यंत्र के बीकर में लीकेज होने के कारण विकासखंड में वर्षा का उचित जानकारी दर्ज नहीं हो पाती।