ठगी का अजब ढंग,विज्ञापन प्रकाशित कराने का झांसा देकर एक करोड़ झटक लिया


रायपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सरकारी विभागों का फर्जी मेल आईडी बना कर,प्रिंट मीडिया के दिग्गज कम्पनियों को करोड़ो का फर्जी विज्ञापन थमा,मीडिया संस्थानों से एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी का एक दिलचस्प मामला उजागर हुआ है। इस मामले में चल रही जांच में अभी ठगी की रकम के साथ,शातिर के ठगी का शिकार हुए संस्थानों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना में एक मीडियाकर्मी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक एक प्रतिष्ठित अखबार के दुर्ग-भिलाई में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ विनितेश सारस्वत ने दुर्ग,राजनांदगांव समेत कई जिलो की नगर पंचायतो की नकली मेल आईडी बनाकर फर्जी आरओ अपने हेड ऑफिस समेत दूसरे अखबारों में छपने के लिए भेज देता था। जिसके एवज में उसको अपने अखबार से इंनसेटिव के रूप में मोटी रकम मिलती थी और बाकी अखबारों से मोटा कमीशन लेता था। इसका राजफाश तब हुआ जब अखबार ने कई महिनो के छपे विज्ञापन के करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा के बिल उन नगर और ग्राम पंचायतो के ऑफिस में भुगतान के लिए भेजे। जिसके बाद अखबार प्रबंधन ने अपने ही असिस्टेंट मैनेजर विनितेश सारस्वत के खिलाफ मौदहापारा थाने में धोखाधडी की एफआईआर दर्ज करवाई है। मौदहापारा पुलिस ने धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कई और शिकायतें आने की आशंका जता रही है।

Rashifal