ताजा खबरें

शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 12 वी परीक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत, 20 में 20 विद्यार्थियों हुए पास

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क – शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 12 कक्षा के विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

आप को बता दें सीबीएसई द्वारा सत्र 2020-21 के कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , जशपुर के 20 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और सभी 20 छात्र उत्तीर्ण हो गए। जिनमे से 15 छात्र प्रथम श्रेणी और 5 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्य कमला केरकेट्टा ने बताया कि नवीन कुमार पैंकरा 88 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम और जगनू राम 87.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्राचार्य केरकेट्टा ने शाला परिवार के सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Rashifal