ताजा खबरें

बावड़ी में गिरने से 11 की मौत 19 लोगों को निकाला गया बाहर कई की हालत बेहद गंभीर।

 

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के भीतर बावड़ी का छत धसकने से उस पर खड़े कुल 30 लोग भीतर गिर गए। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि बावड़ी से 11 लोगों का शव बाहर निकाला गया है, वहीं 19 लोगों को जीवित हालत में बाहर लाया गया है। इन 19 में से कई ऐसे हैं, जिनकी हालत बेहद गंभीर है।

 

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के तौर पर 5-5 लाख दिए जाएंगे, वहीं घायलों का उपचार कराया जा रहा है। गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि उन्हें 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

 

विदित है कि आज सुबह रामनवमी के मौके पर मंदिर में हवन-पूजन कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान मंदिर के भीतर बनी बावली के ऊपर ढाला गया छत भरभराकर धसक गया। उस दौरान उस पर काफी संख्या में लोग खड़े हुए थे। छत के धसकते ही खड़े सभी लोग बावड़ी के भीतर गिर गए।

 

आनन-फानन में मदद के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम दस्ते को बुलाया। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु हुआ। काफी मशक्कत के बाद कुछ लोगों को जीवित बाहर निकाला गया, लेकिन गुजरते वक्त के साथ भीतर गिरे लोगों की सांसे थमती चली गई और 11 लोगों की मौत हो गई।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

ब्रेकिंग न्यूज़ : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान,जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को किया गया निलंबित,,,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति,4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क,ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार,,

Rashifal