ताजा खबरें

शराब दुकान के वाल्ट से बैंक पहुचने से पहले ही गायब हो गया 16 लाख रुपए,कम्पनी ने की छानबीन तो यह राज आया सामने,अब थाने के दहलीज में पहुँचा मामला

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान की बिक्री की रकम को कम्पनी के वाल्ट से लेकर बैंक में जमा करने के लिए कम्पनी के दो कैशियर (कस्टोडियन) बैंक के लिए निकले,लेकिन कम्पनी के वाल्ट और बैंक के बीच मे ही 15 लाख 74 हजार रुपए रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। सीएमएस कम्पनी के मैनेजर परितोष बैनर्जी ने पुलिस को बताया कि रायपुर के तेलीबांधा और एफएल शराब दुकान में रोजाना शराब बिक्री से प्राप्त होने वाले कैश को कम्पनी के कस्टोडियन अजय भोई और रोहित साहू कैश को जमा कर कम्पनी के वाल्ट में जमा करते हैं और दूसरे दिन बैंक के खाते में जमा करते हैं। 19 जनवरी को अजय भोई ने प्रीमियम शराब दुकान से 9 लाख 70 हजार 5 सौ और 21 जनवरी को रोहित साहू ने एफएल शराब दुकान से बिक्री की रकम 10 लाख 22 हजार रुपए कलेक्ट किए और वाल्ट में जमा भी किया। दोनों आरोपित कैश कलेक्ट करने के दूसरे दिन,कम्पनी के वाल्ट से रकम को बैंक में जमा कराने के लिए लेकर गए,लेकिन जमा नहीं किए। आरोपितों ने लिए गए रकम में से 4 लाख 18 हजार रुपए वापस जमा कराए और शेष रकम के सम्बंध में पूछताछ किए जाने पर पहले तो घुमाने का प्रयास किया लेकिन बाद में उन्होंने इस रकम को खर्च करने की बात लिखित में स्वीकार किया है। मामले की जांच के बाद तेलीबांधा पुलिस ने आरोपित अजय भोई और रोहित साहू के खिलाफ धारा 409 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोलता समाज वार्षिक स्नेह सम्मेलन व बंधु मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए,सर्व समाज मंगल भवन के लिए की 50 लाख रूपये की घोषणा,रामचंडी गढ़ फुलझर क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा,,

Rashifal