ताजा खबरें

अतीक अहमद हत्याकांड मामलें में 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीएम आवास में बढ़ी सुरक्षा।

Advertisements
Advertisements

 

लखनऊ: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सरकार ने 17 पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ सीएम आवास में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीजीपी ने शहर भर में हाई अलर्ट जारी किया है। सभी पुलिसकर्मियों को शहरभर में रात भर गश्त के आदेश दिए है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गई है। सीएम ने न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है। जिसके बाद प्रयागराज में है अलर्ट जारी करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यूपी में कई जिलों की फोर्स बुलाई गई है। प्रयागराज के कई संवेदनशील इलाके में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।आपकों बता दें कि अतीक अहमद को अस्पताल के अंदर गोली मारी गई है। तीन युवकों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया है। पत्रकार बनकर सभी आरोपी अस्पताल पहुचें थे। हमला वारों के नाम लवलेश, अरुण मौर्य है।

Advertisements

 

अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है. पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है. इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal