रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ ली है। बीते दो दिनों से आंकड़ा 50 के आसपास मंडरा है, जो बड़ी चिंता का विषय कहा जा सकता है। सोमवार को प्रदेश में 47 नए मरीज मिले थे, तो मंगलवार को 48 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। वहीं प्रदेश में इस वक्त कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 190 पहुंच गई है। इस बीच बिलासपुर में कोरोना पीड़ित दो लोगों की मौत भी दर्ज हुई है।
बीते एक पखवाड़े के भीतर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में रफ्तार देखने को मिल रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए थे, उसमें रायपुर 14, धमतरी 13 और राजनांदगांव में 8 नए मरीजों की पुष्टि की गई थी। वहीं मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों में सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग 18 मिले हैं। इसके बाद रायपुर में 9, धमतरी में 8 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो फिलहाल रायपुर, धमतरी और दुर्ग जिला हॉट स्पॉट बना हुआ है। प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या भले ही 190 है, लेकिन हर दिन लगभग 50 नए मरीजों की पुष्टि हो रही है, जबकि इस बीच केवल 12 मरीजों ने रिकवर किया है और उन्हें डिस्चार्ज किया है। वहीं दो मरीज की मौत भी कोरोना की वजह से हुई है।