ताजा खबरें

दुर्ग में एक ही दिन में 18 नए कोविड पॉजिटिव. रायपुर में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ ली है। बीते दो दिनों से आंकड़ा 50 के आसपास मंडरा है, जो बड़ी चिंता का विषय कहा जा सकता है। सोमवार को प्रदेश में 47 नए मरीज मिले थे, तो मंगलवार को 48 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। वहीं प्रदेश में इस वक्त कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 190 पहुंच गई है। इस बीच बिलासपुर में कोरोना पीड़ित दो लोगों की मौत भी दर्ज हुई है।

 

बीते एक पखवाड़े के भीतर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में रफ्तार देखने को मिल रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े जारी किए थे, उसमें रायपुर 14, धमतरी 13 और राजनांदगांव में 8 नए मरीजों की पुष्टि की गई थी। वहीं मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों में सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग 18 मिले हैं। इसके बाद रायपुर में 9, धमतरी में 8 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।

 

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो फिलहाल रायपुर, धमतरी और दुर्ग जिला हॉट स्पॉट बना हुआ है। प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या भले ही 190 है, लेकिन हर दिन लगभग 50 नए मरीजों की पुष्टि हो रही है, जबकि इस बीच केवल 12 मरीजों ने रिकवर किया है और उन्हें डिस्चार्ज किया है। वहीं दो मरीज की मौत भी कोरोना की वजह से हुई है।

Corona live

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण,पीएम आवास योजना में शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: श्रमवीरों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना,प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी,मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भगवान विश्वकर्मा के हवन-पूजन में हुए शामिल

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण,पीएम आवास योजना में शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

Rashifal