ताजा खबरें

2023: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, CM Bhupesh भी संभालेंगे मोर्चा।

Advertisements
Advertisements

 

त्रिपुरा: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. त्रिपुरा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. इस सूची में 40 नेताओं के नाम हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही इस सूची में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है.

Advertisements

 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से 18 जनवरी को घोषित त्रिपुरा विधानसभा चुनाव कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होगा, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे.

 

लिस्ट में ये नाम शामिल:

 

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में अधीर रंजन चौधरी, मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, सुखविंदर सुखु,सुदीप राय बर्मन, अखिलेश प्रसाद सिंह, समीर रंजन बर्मन, गोपाल राय, सचिन पायलट, मोहम्मद अजहरूद्दीन, जिग्नेश मेवानी, पवन खेड़ा, शिवाजी राव माघे, विजेंदर सिंह, नगमा मोरारजी, अलका लांबा, बंधु तिर्की, कन्हैया कुमार का नाम शामिल है.

Advertisements

Rashifal