उत्तराखंड: हरिद्वार में जहरीला पानवाड़ फली खाने से 3 बच्चों की इलाज के दौरान मृत्यु हुई। जंगल में एक जहरीली फली खाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है. सभी बच्चों की मौत इलाज के दौरान हुई है. सभी बच्चे 3 से 6 साल के बीच के बताये जा रहे हैं.
बताया जा रहा है चार बच्चे खेलने के दौरान जंगल घुमने चले गये. जहां सभी ने जहरीली फली का सेवन कर लिया. फल खाने के साथ ही बच्चे को उल्टी होने लगी और देखते-देखते बेहोश हो गये. बच्चे जब घर नहीं लौटे, तो उन्हें ढूंढते हुए जंगल चले गये, जहां सभी बेहोश पाये गये. आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन की मौत इलाज के दौरान हो गयी. चारों बच्चों की पहचान साफिया, शीबू, वशीर और आशिफा के रूप में हुई है।