Breaking News
Good policing : पुलिस अधीक्षक ने महानदी के टापू में फंसे लोगों को बाहर निकालने वाले पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों को किया सम्मानित,GOOD NEWS : जिले की पुलिस चला रही विशेष जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों, साप्ताहिक बाजारों में उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान के तहत,अभिव्यक्ति ऐप सहित,गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों को लेकर कर रही जागरूक,,,,,पढ़िएशहर में यातायात व्यवस्था,यात्रियों की सुविधा,और पार्किंग सहित बसों के स्टॉपेज को लेकर ,यातायात प्रभारी,और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने ली बस संचालकों, बस चालकों एवं बस एजेंटों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,धमतरी क्राइम : एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार,आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलों में भी है अपराध दर्ज,CG CRIME : ठगों पर पुलिस की कार्यवाही, करोडों की ठंडी करने वाले चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 डायरेक्टरों को मुंगेली पुलिस कर चुकी पूर्व में गिरफ्तार,,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर का किया भ्रमण, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से दैनिक क्रियाकलापों के संबंध में की चर्चा Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime NewsBreaking Mungeli : गांजा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से गांजा सहित दो लक्जरी कार जप्त, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक, नशे के सौदागरों मचा हड़कंप,,,CRIME :  नशे के विरूद्ध मुंगेली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, बीते 5 दोनो में 11 पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही,वहीं अवैध शराब बेचने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,आरोपियोें के कब्जे से अवैध शराब भी जप्त,,,,CRIME NEWS : महिला संबंधी अपराध पर मुंगेली पुलिस की बड़ी गई कार्यवाही, दो नाबालिग अपहृता को को किया बरामद,नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कबीरधाम से किया गिरफ्तार,,

33 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जशपुर जिला मुख्यालय में, हेलमेट रैली का भी हुआ आयोजन, पुलिस उप महानिरीक्षक सहित विधायक ने यातयात नियमों के प्रति किया जागरूक।

 

जशपुर: पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर एवं जशपुर विधायक जशपुर विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर 33 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का शुभारंभ माँ सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओं एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

 

इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत ने आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु मोटरसाइकिल हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में लगभग 100 की संख्या में बाईक सवार हेलमेट सहित मौजूद थे। बाईक रैली जिला जेल के सामने से शुरू होकर महाराजा चौक, बस स्टैंड, डोड़काचौरा, गम्हरिया रोड होते हुए पुनः जेल के सामने आकर समाप्त हुआ।

 

उक्त कार्यक्रम के पश्चात यातायात शाखा की टीम एवं चिकित्सकों द्वारा बालाछापर NH-43 में शिविर आयोजित कर आम लोगों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया, इस दौरान लगभग 80 व्यावसायिक वाहन चालको का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

 

यातायात सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय सहित जिले के समस्त पुलिस अनुभाग मुख्यालय एवं थाना/ चौकी में विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम, रोड सेफ्टी क्विज, गुड सेमेरिटन का सम्मान, निबंध प्रतियोगीता, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन , हेलमेट रैली, नुक्कड़ नाटक, स्कूल एवं कॉलेजो में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, व्यावसायिक वाहन एवं आटो चालको का प्रशिक्षण कार्यक्रम, लाइसेंस शिविर, स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन, प्रदर्शनी स्थल में आम नागरिको का भ्रमण, आम सड़क एवं हाट-बाजार में जागरूकता हेतु लाउडस्पीकर, पेपर पाम्पलेट्स वितरण आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी जावेगी एवं चौक-चौराहो में वाहन चालकों को हेलमेट, सीट-बेल्ट आदि के उपयोग पर विशेष रूप से कार्यक्रम चलाकर समझााईश दी जावेगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप, अतिरिक्त कलेक्टर जशपुर आई एल ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेंद्र सिंह परिहार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूरज चौरसिया, सामाजिक कार्यकर्ता अजय गुप्ता की सहित पुलिस विभाग अधिकारी कर्मचारी स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Corona live

GOOD NEWS : जिले की पुलिस चला रही विशेष जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों, साप्ताहिक बाजारों में उड़ान सामर्थ्य का, हौसले का अभियान के तहत,अभिव्यक्ति ऐप सहित,गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों को लेकर कर रही जागरूक,,,,,पढ़िए

शहर में यातायात व्यवस्था,यात्रियों की सुविधा,और पार्किंग सहित बसों के स्टॉपेज को लेकर ,यातायात प्रभारी,और प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने ली बस संचालकों, बस चालकों एवं बस एजेंटों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,

धमतरी क्राइम : एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार,आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलों में भी है अपराध दर्ज,

Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime News

Breaking Mungeli : गांजा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 तस्करो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से गांजा सहित दो लक्जरी कार जप्त, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक, नशे के सौदागरों मचा हड़कंप,,,

Rashifal

error: Content is protected !!