ताजा खबरें

छत्तीसगढ़ में आज 450 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 3 मरीजों की मौत।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलो में कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में मरीजों की संख्या में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिला है। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 450 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है और तीन संक्रमितों की मौत हुई है।

 

 

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में छत्तीसगढ़ में आज 4328 सैम्पलों की जांच हुई। इसमें 450 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 10.40 प्रतिशत पहुंच गई है।

 

आज छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अन्य जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश में 15 अप्रैल को हुई कोरोना जांच में सबसे ज्यादा रायपुर में 55 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सूरजपुर से 36, मामले सामने आए हैं।

Rashifal

Verified by MonsterInsights