ताजा खबरें

बिलासपुर में मैनेजर के साथ साढ़े पांच लाख की उठाईगिरी।

Advertisements
Advertisements

न्यायधानी के तोरवा थाना इलाके से उठाईगिरी का मामला सामने आया है। यहां अज्ञात लोगों ने मैनेजर के रुपयों से भरा बैग पार कर दिया है। उठाईगिरों ने लगभग पांच लाख 68 हज़ार रुपए लेकर भाग निकले है। मैनेजर बैंक से पैसे निकालकर कही जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में उठाईगिरों ने घटना को अंजाम दिया।

Advertisements

जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रेलवे क्षेत्र के बंगाली रोड के पास की है। चुचुहियापारा निवासी विक्की पैंगवार राधेश्याम इंटरप्राइजेस में मैनेजर के पद पर काम करते है। घटना के दिन सुबह 11 बजे बावली कुंआ स्थित सेंट्रल बैंक से 4 लाख रुपए और तितली चैक स्थित स्टेट बैंक से 1 लाख 68 हजार रूपए निकाला और अपने काले रंग के बैग में रुपए लेकर सिरगिट्टी जा रहे थे तो रास्ते में रेलवे क्षेत्र के बंगाली रोड के पास जूस पीने के लिए रुका। इस दौरान एक युवक अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा और मैनेजर से बात करने लगा।

इसी दौरान मैनेजर को चकमा देते हुए कपड़े में कीड़ा होने की बात कहकर युवक भी मैनेजर की मदद करने लगा। दोनों युवकों ने उनका ध्यान बैग से हटाया इस बिच दो अन्य व्यक्ति बाइक से आए और मैनेजर के बैग को लेकर भाग निकले। मामले की शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही, लेकिन उठाईगिरों का पता नहीं चल सका है।

Advertisements

Rashifal