जिले में 878 मतदान केन्द्र में जिले के 6 लाख 68 हजार 431 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, नए 20802, दिव्यांग 6531, 80 वर्ष से अधिक 5964 एवं तृतीय लिंग के 20 मतदाता करेंगें मतदान,

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जिले में 878 मतदान केन्द्र में जिले के 6 लाख 68 हजार 431 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, नए 20802, दिव्यांग 6531, 80 वर्ष से अधिक 5964 एवं तृतीय लिंग के 20 मतदाता करेंगें मतदान,

जशपुर जिले में द्वितीय चरण में हो रहे मतदान के लिए मतदाता सूची अब फ्रीज कर दी गई है। विधानसभा चुनाव 2023 में जिले के 06 लाख 68 हजार 431 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 328818 पुरूष एवं 339593 महिला मतदाता है। पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता अधिक हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के लिए 20 हजार 802 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगें। साथ ही तृतीय लिंग के 20 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में 6531 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 5964 हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा 12-जशपुर में 117665 पुरूष एवं 119355 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार विधान सभा 13-कुनकुरी में 100378 पुरूष एवं 104634 महिलाएं और विधान सभा 14-पत्थलगांव में 110775 पुरूष एवं 115604 महिला मतदाता हैं।
जिले में कुल 878 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें विधान सभा जशपुर में 325, कुनकुरी में 278 एवं पत्थलगांव में 275 मतदान केन्द्र हैं।

 

[feedzy-rss feeds=”http://themeisle.com/feed” offset=”0″ feed_title=”yes” refresh=”12_hours” lazy=”no” disable_default_style=”no” dryrun=”no” summary=”yes” ]

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,