देखिए वीडियो : – कोरोना पर भारी पड़ा उद्योग का भूत,टाँगरगांव में जुटी भीड़,प्रशासन रहा नदारद

SHARE:


जशपुर नगर द प्राइम न्यूज24 नेटवर्क। जिले के कांसाबेल तहसील के टाँगरगांव में रविवार को प्रस्तावित इस्पात फैक्ट्री को लेकर जमकर बवाल हुआ। हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले पूर्व मंत्री गणेश राम भगत,समर्थकों सहित इस गांव में प्रस्तावित फेक्ट्री के विरोध मे सभा ले रहे थे। सभा के अंतिम क्षणों में इस उद्योग के कुछ समर्थकों ने रोजगार की मांग करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इससे मामला बिगड़ गया और उद्योग विरोधी और समर्थक आमने सामने आ गए। दोनों पक्षो में तीखी बहस के साथ हल्की झूमा झटकी भी हुई।

 

 

 

इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच स्थानीय प्रशासन कहीं भी नजर नही आया। जबकि कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए जिला प्रशासन ने सभी तरह के राजनीतिक,सामाजिक,धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा रखी है। देश मे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं के बीच जिले में इस तरह की लापरवाही कितना घातक साबित हो सकता है,यह तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन कोरोना प्रोटोकाल का टाँगरगांव में जिस तरह से उलंघन हुआ,उससे आने वाले दिनों में कोरोना के खतरे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,