साँप को लेकर मंत्री जी को किशोर ने लिखा क्यों पत्र, जानिए पत्र में क्या लिखा है …..

 

 

नवागढ़/बेमेतरा द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क सुरभि सेवा संस्थान नवागढ़ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर राजपूत ने विश्व सर्प दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के गाँव-गाँव में सर्पों के संरक्षण के कार्य योजना तैयार करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्प मित्र बनाकर सर्प संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों प्रोत्साहित किया जाना वन एवं पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्किोण से उचित होगा। किशोर राजपूत ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य का उत्तरीय क्षेत्र जशपुर जिले के तपकरा जो एक ओर घने वनों से अच्छादित है,वही इस पूरे देश में नाग लोक के नाम से विख्यात है। जो हमारे प्रदेश के जैव विविधता के लिए महत्वपूर्ण है वर्तमान में इस क्षेत्र में पाए जाने वाले विभिन्न सर्पों, की प्रजातियों की सम्पूर्ण जानकारी लिपिबद्ध कर संरक्षण किया जाए।

हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में सर्पों की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि, मानव सर्पो द्वंद की बढ़ती घटनाओं तथा सर्पो के रहवास की आवश्यकता को देखते हुए हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार हेतु सम्पूर्ण दवाई, इंजेक्शन,की व्यवस्था की जाए। सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु पर कोई बीमा क्लेम नही मिलता है जिसे शामिल करने केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाए


किशोर राजपूत ने छत्तीसगढ़ के वन एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र में लिखा है कि राज्य के वनों एवं पर्यावरण की सुरक्षा तथा भविष्य में मानव सर्प दंश की घटनाओं पर प्रभावशील नियंत्रण के जानकारी के लिए सर्पों की सही पहचान,नाम,विषधर,निर्विष इत्यादि सर्प सम्बंधित पाठ स्कूल कॉलेज के पाठ्यक्रमो में शामिल करना उचित होगा।

किशोर राजपूत ने पत्र में वन मंत्री से अनुरोध किया है कि सर्प दंश के व्यक्ति की इलाज निःशुल्क हो और यदि उनकी मृत्यु हो जाती है तो मृत व्यक्ति के परिजनों को मिलने वाली सहयोग राशि की समय सीमा को और कम किया जाए ।

Rashifal