ताजा खबरें

झारखंड में हुआ बारूदी सुरंग विस्फोट,छत्तीसगढ़ के युवक की गई जान,नक्सलियों के अभेद किले में हुआ हादसा

Advertisements
Advertisements

बलरामपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। छत्तीगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित झारखंड के बारेसाड़ थाना क्षेत्र के लाटू के जंगल मे रविवार को हुए एक भयंकर बारूदी सुरंग विस्फोट में मवेशी चरा रहे एक ग्रामीण के चिथड़े उड़ गए। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पीपरढाबा गांव के निवासी टुनु यादव 40 वर्ष के रूप में की गई है। घटना के बाद बारूदी सुरंग के भय से जंगल की ओर जाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। किसी तरह मृतक के परिजनों ने बुरी तरह क्षत विक्षत शव को जंगल से बाहर निकाल कर गांव लेकर पहुँचे। छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित बूढ़ा डाँड़ जंगल को नक्सलियो का गढ़ माना जाता है। सुरक्षाबलों को अपने इस गढ़ के अंदर आने से रोकने लिए नक्सलियों ने चारों तरफ बारूदी सुरंग बिछा रखा है। इसके चपेट में आने से स्थानीय रहवासियों के साथ मवेशियों की भी मौत होती रहती है। बताया जाता है कि बूढा पहाड़ की उचाइयां,माओवादियों का स्थानीय ठिकाना बना हुआ है। लेकिन पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों की इस घेरा बंदी को तोड़ने में नाकाम साबित हुए है। इसकी कीमत स्थानीय ग्रामीणों को चुकानी पड़ रही है।

Advertisements
Advertisements

Rashifal