राइस मिलरों की लापरवाही से नाराज कलेक्टर ने दी ऐसी चेतावनी,कहा समय का नहीं रखा ध्यान तो होगी कार्रवाई

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कस्टम मिलिंग में लापरवाही को लेकर कलेक्टर महादेव कावरे ने खुल कर नाराजगी जाहिर की। जिले के मिलरो द्वारा खरीफ सीज 2020—21 के लिए उठाव किए गए धान के एवज में जमा किए जाने वाले चावल की आपूर्ति की सुस्त रफ्तार से भड़के कलेक्टर ने मिलर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए,एक सप्ताह के अंदर 85388.6 क्विंटल चावल जमा करने के दिये सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के मनोज मिंज एवं राईस मिलर्स उपस्थित थे। कलेक्टर ने संबंधित राईस मिलर्स को सीतापुर से धान का त्वरित उठा करके मिलिंग करने और चावल जमा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक ने बताया कि वास्तविक चावल जमा 737331.51 क्विंटल, जमा के लिए शेष चावल 85388.6 क्विंटल, जमा करने के लिए शेष लाड 294 है। उन्होंने बताया कि जिले में नागरिक आपूर्ति निगम के अंतर्गत पांच डिपो में राईस मिलर्स से चावल जमा कराया जाता है। पांच डीपों में पत्थलगांव, बगीचा, फरसाबहार, कुनकुरी और जशपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक लाॅट में 290 क्विंटल चावल रहता है।

Rashifal