जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क निरंजन मोहंती : – जिले के कुनकुरी वन परीक्षेत्र में हाथी का बच्चा ओर उसकी माँ कुंवे में गिरने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है ढोंडी नुमा पुराने कुंवे में हथनी ओर उसका का बच्चा बीती रात दल से बिछड़ कर गिर गए है ,
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुनकुरी वन परिक्षेत्र के नारायणपुर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम बिलासपुर में एक ग्रामीण के बनाए गए छोटे कुएं में हाथियों के दल से बिछड़ कर एक हाथी का बच्चा और उसकी मां कुए में जा गिरे सुबह ग्रामीणों की नजर कुएं में गिरे हाथी के बच्चे और हाथी पर पड़ी उन्हें ग्रामीणों के द्वारा एक छोटे से कुएं के आसपास खोदकर हाथी और उसके बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक इससे करीबन 1 से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जंगल में हाथियों का दल कोलाहल मचा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल भी बन चुका है, फिलहाल वन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है खबर लिखे जाने तक वन अमला मौके पर नहीं पहुंच पाया है