बिग ब्रेकिंग : हत्यारे ट्रक को पुलिस ने किया बरामद चालक भी गिरफ्तार, सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे 4 युवकों को कुचल कर हुआ था फरार,

 

द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : – छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ग्राम बार देवरी में चार युवकों को कुचल कर भागने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही ट्रक भी को जप्त कर लिया है,

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कांकेर जिले के बारदेवरी में चार युवकों को कुछ कर भागने वाले ट्रक को पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी इसी दौरान जगदलपुर के टोल नाके ओर से ट्रेस कर लिया गया ओर चालक को गिरफ्तार किया गया है, साथ ट्रक भी जपत कर लिया गया है, जिसे पुलिस कांकेर लेकर आ रही है

आप को बता दे शुक्रवार को सेना में भर्ती होने की तैयारी करने निकले 4 युवकों को शुक्रवार की सुबह कोंदागांव चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए थे और मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई ये सभी युवक बारदेवरी के रहने वाले थे, प्रलय देहारी, रोशन राणा, पुष्पराज नाग, हितेश नाग, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कांकेर-भानुप्रतापपुर सड़क को जाम कर दिया और आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने की मांग कर रहे हैं इसके साथ ही चारों ही युवकों का शव सड़क पर ही रखा है,आप को बता दे ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़ने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया था।

 

 

 

Rashifal