रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में चार नक्कलियों ने किरन्दुल में एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। आत्म समर्पित नक्सलियों पर चोलनार ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप है। नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक बस्तर में 102 इनामी नक्सली सहित 386 नक्सली आत्म समर्पण कर चुके हैं। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह के नाम पर हिंसा करने की मंसूबा की योजना बना रहे नक्सली संगठन के लिए आत्म समर्पण बड़ा झटका माना जा रहा है।