चिंतागुफा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़

रायपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क।घोर नक्सल प्रभावित बस्तर के सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। सर्चिंग पर निकले नक्सलियों पर घात लगाए हुए नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पोजिशन लेकर जब जवानों ने जवाबी हमला किया तो नक्सली जान बचा कर मौके से भाग निकले। तकरीबन एक घण्टे तक चली इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर आ रही है,वहीं,जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग अब भी जारी है। साल भर के दौरान मारे गए नक्सलियों के नाम पर,नक्सली संगठन 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच उत्पात मचाने की फिराक में हैं। लेकिन,अब तक उन्हें सुरक्षा बलों की सधी हुई रणनीति की वजह से मुंह की खानी पड़ी है।

Rashifal