ब्रेकिंग : बाईक चालक को कुचल कर फरार ट्रक चालक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रक भी जप्त

जशपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को कुचलकर भागने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आप को बता दें घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया था,

घटना के संबंध में जशपुर सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 23 जुलाई की शाम ग्राम जयकुदर झारगांव दुलदुला का रहने वाला मृतक निरंजन तिर्की पिता प्रभु दान तिर्की 18 वर्ष जशपुर की ओर मोटरसाइकिल में लोदाम तरफ जा रहा था उसी दोरान चिरकुंडा झारखंड की ओर से रायपुर जा रहे तेजरफ्तार ट्रक की चपेट में ग्राम झारगाँव के पास आने से मौत हो गई थी,घटना को अंजाम देने के बाद,अज्ञात ट्रक का चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि मामले में फरार ट्रक चालक लख्मी मिंज पिता जपना मिंज उम्र 29 साल निवासी सूपलंगा थाना कमलेशपुर जिला सरगुजा को धारा 279 337 304 ए भादवि के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। वही ट्रक को भी जप्त कर लिया है।

इनकी रही अहम भूमिका

उक्त प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को पकड़ें में मुख्य रूप से सिटी कोतवाली के प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर, आरक्षक लेबिट कुजूर, वाहन चालक सैनिक विद्याधर यादव, आरक्षक दीपक भगत, का अहम योगदान रहा।

 पुलिस की अपील

जिला यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर ने लोगों से अपील की है कि दो पहिया और चार पहिया वाहन को पूरी सावधानी से चलाएं और वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होनें कहा कि थोड़ी सावधानी रख कर हम सब अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।

Rashifal