ओडिसा की अंग्रेजी शराब की तस्करी का बड़ा खेल उजागर,आबकारी विभाग ने ढाबा में दी दबिश

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

बागबहार द प्राइम न्यूज नेटवर्क। अखिलेश शर्मा की रिपोर्ट। पड़ोसी राज्य ओडिसा से अंग्रेजी शराब की तस्करी के खिलाफ,आबकारी विभाग ने रविवार को बागबहार थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के बघियालोंगरी स्टेट हाईवे के किनारे बसे आशियाना ढाबा में विगत लंबे समय से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य झारखंड व उड़ीसा के शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। इसी कड़ी में आज 25 जुलाई को आबकारी निरीक्षक पत्थलगांव शीला एक्का व जशपुर आबकारी उप निरीक्षक मनोज कुमार राठौर व बागबहार थाना के उपनिरीक्षक जीवनाथ गिरी गोस्वामी की संयुक्त टीम ने एक साथ आशियाना ढाबा व ढाबे के मालिक के निवास में छापेमारी की गई ,जहां घर में आधा बोरी खाली शराब की बोतल मिली ,जबकि ढाबे में जांच के दौरान 3 पव्वा 1 हाफ शराब की बोतल की बरामदगी की गई ।

सबसे खास बात यह है कि उक्त शराब में झारखंड का लेबल लगा हुआ है। आबकारी विभाग के छापेमारी कार्रवाई के दौरान पता चला कि ढाबे का संचालक सिंधु साय पैकरा है जो एक शिक्षक है, तथा ढाबे में सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे उनके दामाद राम सिंह पैकरा जो एक शासकीय कर्मचारी है तथा सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है ।इन दोनों के द्वारा ढाबा संचालित की जाती है।

आबकारी निरीक्षक ने ढाबा संचालक राम सिंह के नाम पर अपराध दर्ज करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। छापेमारी कार्रवाई के दौरान पत्थलगांव आबकारी निरीक्षक शीला एक्का,जशपुर आबकारी उप निरीक्षक मनोज कुमार राठौर थाना बागबहार के उपनिरीक्षक जीवनाथ गिरी गोस्वामी के साथ हवलदार संतोष नारंग, आरक्षक तेजराम देहरी, मंत्री राम भगत, अमर सायभगत ,जन्मजय दुबे, लाल साय लकड़ा ,यदुनंदन कुशवाहा, सहित बागबहार पुलिस बल तैनात थे।

लंबे समय से चल रहा है अवैध कारोबार
स्टेट हाईवे के किनारे लगे आशियाना ढाबा में लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है क्योंकि बागबहार जिले का ऐसा जगह है जहां 2 राज्यों का सीमावर्ती क्षेत्र जुड़ा हुआ है जो कि छत्तीसगढ़ के अपेक्षा झारखंड व उड़ीसा में शराब के कीमतों में काफी फर्क है, इस हेतु ढाबा संचालक सिंधु साय पैकरा व सहयोगी राम सिंह पैकरा द्वारा झारखंड व उड़ीसा से शराब मंगाया जाता है और उसका अवैध कारोबार किया जाता है।

प्लानिंग के तहत की गई कार्रवाई
छापेमारी के पूर्व मुखबिर द्वारा आबकारी विभाग ने शराब की खरीदी की गई जहां मुखबीर को बेझिझक एक अद्धी बोतल ढाबा संचालक द्वारा दिया गया जिससे प्रमाणित हो गया कि ढाबे में शराब की बिक्री व ढाबे में बैठ कर पीने की अनुमति बे रोक टोक दी जाती है।

क्या कहते हैं अधिकारी
इधर इस मामले पर जशपुर आबकारी विभाग के उप निरीक्षक मनोज कुमार राठौर ने बताया कि ढाबे व ढाबे के मालिक के घर में एक साथ छापेमारी की गई, जहां घर से शराब की खाली बोतलें व ढाबे में तीन पव्वा व एक अद्धी शराब जो कि झारखंड राज्य के हैं उसकी बरामदगी की गई। ढाबा संचालक राम सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,