मैनपाट में बरपा कहर,दर्जन भर हाथियों ने किया गांव में हमला,जान बचाने के लिए घर छोड़ कर भागे ग्रामीण तबाही का मंजर देख हर कोई हैरान,एक ग्रामीण की मौत

SHARE:

अंबिकापुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। बीती रात हाथियों ने प्रदेश के प्रसिद्व पर्यटन स्थल मैनपाट में कुचल कर एक ग्रामीण को मार डाला। अतिकायों ने रात भर जमकर कहर बरपाया। बुरी तरह से सहमे ग्रामीण,जान बचाने के लिए घर छोड़ कर आसपास छिपे रहे। जानकारी के मुताबिक मैनपाट के उरंगा पतरापारा में बीती रात हाथियों का एक बड़ा दल घुस आया।

अतिकायों ने बस्ती में घुसते ही धान और महुए को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक घर को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। उग्र हाथियों के दल के उत्पात से गांव में अफरा तफरी मच गई। रात के अंधेरे में लोग जान बचाने के लिए घर से निकल कर,इधर उधर भागने लगे। इसी अफरा तफरी में सोमारू पिता डमरू 55 वर्ष हाथियों के सामने आ गया और हाथियों ने पटक पटक कर उसे मार डाला। जानकारी के लिए बता दें कि सरगुजा क्षेत्र,अतिकायों का पसंदीदा पनाहगाह बन गया।

यहां दर्जनों हाथी साल भर डेरा जमाएं रहते हैं। हाथियों की समस्या पर काबू पाने के लिए सरकार ने एलीफेंट कारिडोर को मंजूरी दी है। लेकिन,फिलहाल,हाथियों से जिंदगी की जंग लड़ रहे सरगुजावासियों के लिए करोड़ों रूपए का यह सरकारी प्रोजेक्ट कागजी साबित हो रहा है। मैनपाट इलाके में उत्खन्न की वजह से भी हाथियों का प्राकृतिक आवास बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। चारा और पानी की कमी की वजह से हाथी,बस्ती की ओर रूख कर रहें हैं। इससे हाथी मानव द्वंद्व बढ़ता जा रहा है।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,