बागबहार द प्राइम न्यूज नेटवर्क।अखिलेश शर्मा की रिपोर्ट। वैध से इलाज करा,घर वापस लौट रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आठ ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला बागबहार थाना क्षेत्र के कुकरगांव की है। जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 3 जुलाई को प्रार्थी सामरू नागवंशी पिता बुढ़ा नागवंशी 53 ने बागबहार पुलिस को सूचना दिया था कि जमचट्टा बस्ती के पास अधेड़ महिला रामवती नाग पति रोन्हा नाग का शव,बरगद पेड़ के नीचे पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण इलेक्ट्रीक शाक आने पर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बिजली के खंबे से खिंचे गए अवैध कनेक्शन का मामला उजागर हुआ। बागबहार पुलिस के मुताबिक आरोपित अलफोंस खलखो,ब्लासियुस तिर्की,राजेन्द्र तिर्की,बम्बुड,मनोज खलखो,फ्रांसिस खलखो,जवाकिम तिर्की और लधु तिर्की ने विद्युत विभाग के खंबे से अवैध रूप से सर्विस तार के माध्यम से अपने घरों में बिजली कनेक्शन खिंचे हुए थे। इनमें से एक करंट प्रवाहित सर्विस तार टूट कर नीचे गिरा हुआ था,इसी के संपर्क में आने से महिला रामवती नाग को करंट का झटका लगा था और उसकी मौत हो गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए बागबहार पुलिस ने अवैध विद्युतय कनेक्शन खिंचने वाले सभी आठ ग्रामीणों के खिलाफ धारा 304 ए और विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 3 माह में जिले में करंट से हुई यह तीसरी मौत है। बागबहार से पहले तपकरा थाना क्षेत्र में विवाह समारोह में आई एक महिला की करंट से मौत हुई थी। यहां हाथी से घर को सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीण ने घर के चारों तरफ लोहे का बाड़ लगा कर करंट प्रवाहित कर दिया था। वहीं दोकड़ा चौकी क्षेत्र में विद्युत विभाग की बगैर अनुमति के खंबे में चढ़ कर घरेलू कनेक्शन की मरम्मत कर रहे एक मैकेनिक की करंट लगने से मौत हो गई थी।