जाली नोट खपाने की फिराक में घूम रहे दो आरोपित गिरफ्तार

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जाली नोट खपाने की फिराक में घूम रहे दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला,छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के कोडेनार थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कोडेनार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक,नकली नोट लेकर,इसे खपाने की फिराक में बाजार में घूम रहे हैं। सूचना पर,पुलिस,बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस की टीम ने बीजापुर की ओर से आ रही एक बाइक को जांच के लिए रोका बाइक में सवार लोगो की तलाशी लिए जाने पर 500,200 और 100 रुपए के 78 हजार 5 सौ मूल्य के जाली नोट जब्त किए गए। पकड़ में आए आरोपितों से पूछताछ में उनकी शिनाख्त संतोष कुमार मिच्चा और मनकू हेमला के रूप में गई। आरोपितों के निशानदेही पर पुलिस ने बीजापुर स्थित एक मकान ने जाली नोट तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रिंटर और लैपटॉप जब्त किया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने धारा 489 (ए) (सी) (डी) के तहत अपराध दर्ज कर,न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया है।

Rashifal