संकल्प में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा हुई आयोजित, 394 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित, ज़िला शिक्षा अधिकारी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

 

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा रविवार को शहर के तीन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संपन्न हुई सम्पन्न हुई । इस दौरान नव पदस्थ ज़िला शिक्षा अधिकारी एस. एन. पंडा ने परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021 – 22 में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के कक्षा 11 वीं के 30 सीट (15 बालक, 15 बालिका) हेतु लिखित चयन परीक्षा दिनांक 1 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित हुई , इस कक्षा में प्रवेश हेतु कुल 612 आवेदकों ने आवेदन किया था जिसमें कुल 394 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए,लिखित परीक्षा का केन्द्र स्वामी आत्मानंद शा. नवीन आदर्श उ.मा.वि. जशपुर (नगरपालिका के सामने) , शा.बा.उ.मा.वि. जशपुर एवं शा.उ.मा.वि. गम्हरिया बनाए गए थे, सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में कोरोना गाईडलाईन का पालन कराया गया।

इस परीक्षा में 70 बहु विकल्पीय प्रश्न पूर्व कक्षा के पाठ्यक्रम से पूछे गए थे । परीक्षा के प्राप्तांक की सूची आज ही शाम तक घोषित कर दी गई जिसे संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। इसके साथ ही प्राप्तांक की सूची सभी परीक्षार्थी अपने विकास खंड के व्हाट्स एप ग्रुप में भी देख सकते हैं।प्राप्तांक सूची के मेरिट क्रम से उपलब्ध सीट के तीन गुने छात्र-छात्राओं को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा । स्क्रीनिंग की तिथि कक्षा 11 वी के लिए पात्र छात्र दिनांक 5 अगस्त 2021 को तथा पात्र छात्राएं दिनांक 6 अगस्त 2021 को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर प्रातः 11 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे।

Rashifal