बेमतेरा द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार बेमेतरा जिला में दो अगस्त से स्कूल खोलने निर्देश जारी किए गए हैं जहां आफ लाइन के तौर पर पहली से लेकर बारहवीं तक पढ़ाई शुरू की जाएगी वही स्कूलो में ऑफलाइन पढ़ाई की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और शासन की गाइडलाइन के अनुसार पालक समिति एवं शाला विकास प्रबंध समिति की बैठक भी हो चुकी है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश भर में 2 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाएं खोलने के निर्देश जारी किए हैं जिसमें पालक समिति शाला विकास प्रबंधन समिति के प्रस्ताव के तहत स्कूल खोले जाएंगे वही कक्षा पांचवी आठवी दसवीं बारहवी की कक्षाएं आफ लाइन तक लिए जाएंगे जिसके मद्देनजर बेमेतरा जिला में तैयारियां पूरी हो चुकी है जहां इन दिनों जिले के स्कूलों में बैठक कर सहमति बनाई गई है। वही कई स्कूलों में पहली से आठवीं तक कि कक्षाएं मोहल्ला क्लास ले तहत शुरू करने शाला विकास प्रबंध समिति ने निर्णय लिया है। वही जिले के कक्षा पहली से बारहवी तक 1 लाख 71 हजार 807 बच्चे अध्यनरत है। जो 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल पहुँचेंगे।
इस संबंध में बेमेतरा जिला के कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं प्राचार्यो को शासन की गाइड लाइन के अनुसार निर्देशित किया गया है जहां पालक समिति का प्रस्ताव एवं 50 फिसदी उपस्थिति के साथ कक्षाएं शुरू की जाएंगी।