जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। आस्ता के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल ने नए सिरे से रणनीति बनाई है। तकरीबन साल भर पहले हुए इस लोमहर्षक हत्या के मामले में हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस कप्तान ने जांच टीम का गठन करते हुए,हत्यारों का सुराग देने वाले को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की हैं जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल 1 जुलाई को आस्ता के व्यवसायी शैलेन्द्र सिंह अपनी दुकान बंद करके घर के पीछे बाथरूम जा रहे थे,इसी दरम्यिान रात्रि करीब साढ़े 8 बजे अज्ञात 04-05 नकाबपोशों ने शैलेन्द्र पर धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर दिये जिससे घटना स्थल पर ही मृतक बेहोश हो गया। मृतक की पत्नी संगीता सिंह देखकर बीच-बचाव करने का प्रयास की तो,हत्यारों ने हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया। ईलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। प्रार्थी रंजीत सिंह की रिपोर्ट पर आस्ता पुलिस ने धारा 302, 34 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन साल भर गुजर जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने इलाके में घटना के दौरान सक्रिय मोबाइल की छानबीन करने के साथ,पूछताछ कर चुकी है। लेकिन,हत्यारे,पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसे देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने प्रकरण के निराकरण एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तार हेतु विशेष पुलिस टीम गठित करते हुए,सुराग देने वाले को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। हत्यारों का सुराग देने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक जशपुर 07763-223240, मो.नं. 94791-93600,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर 07763-223801,मो.नं. 94791-93601,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर 07763-220364, मो.नं. 94791-93603,पुलिस नियंत्रण कक्ष जशपुर 07763-220807,मो.नं. 94791-93699 पर संपर्क किया जा सकता है।