ताजा खबरें

Breaking Jashpur नौकरी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म,एक लाख रुपए भी झटके, फिर इस तरह चढ़ा पुलिस हत्थे……

जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। शहर के एक टेलीकॉम कम्पनी में काम करने वाली युवती के पास सितंबर 2018 में एक व्यक्ति  ऑफिस में आया जो अपना नाम विजय शर्मा बताकर सरकारी नौकरी लगवा दूंगा कहकर इसे विश्वास में लेकर , पैसा लेकर रायपुर बुलवाया । रायपुर के अफसरा होटल में ले जा कर इसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण किया , यह विरोध करती रही परन्तु उसके द्वारा शादी करूंगा एवं सरकारी नौकरी लगवाऊंगा कहकर इसका शारीरिक शोषण किया तथा इससे नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर कुल 1 लाख 10 हजार रूपए अपने एवं दीपक देवांगन के खाते में कुछ रकम डलवाया तथा कुछ रकम नगदी लिया एवं वर्तमान में न शादी कर रहा है न ही शासकीय नौकरी लगवाया । आरोपी का बाद में असली नाम पता करने पर उसका नाम गेंदलाल देवांगन निवासी सिमगा आजाद चौक कंकालीन पारा का होना पाया गया , रिपोर्ट पर आरोपी गेंदलाल देवांगन निवासी सिमगा आजाद चौक कंकालीन पारा के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में  धारा 420 , 376 के तहत अपराध दर्ज कर एसपी  विजय अग्रवाल के निर्देश और एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार और कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे के मार्ग दर्शन में कोतवाली पुलिस ने सिमगा के कंकालिन पारा में दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ कर किया गया। जो घटना घटित करना स्वीकार किया । आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर उसे गिरफ्तार कर,न्यांयिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया है। गेंदलाल देवांगन पिता कपीलनाथ देवांगन उम 34 वर्ष साकिन सिमगा आजाद चौक थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छग के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने तीन साल बाद दिनांक 5 जुलाई 2021 के साढ़े 11 बजे गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया । आरोपी को गिरफ्तार करने में एएसआई हीरालाल वाघव , आरक्षक पवन कुमार पैंकरा , सोभनाथ सिंह , सुनिल मिंज  का सराहनीय योगदान रहा है ।

Rashifal