जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कालेज के एक छात्रा के कमरे में आरोपित आधी रात को जबरन दाखिल हो गया। छात्रा के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए आरोपित ने पहले तो प्यार का इजहार कर,फांसने की कोशिश की। लेकिन,गलत नियत को भांप कर जब पीड़िता ने इसे ठुकरा दिया तो आरोपी ने छात्रा की इज्जत लूट ली। इतना ही नही,खुद को सबसे बड़ा शैतान बताते हुए आरोपी ने तीन माह के दौरान कई बार घिनोने अपराध को अंजाम दिया। आरोपी की हरकत हद से ज्यादा बढ़ जाने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे ने बताया कि एसपी विजय अग्रवाल,एसडीओपी आरएस परिहार के निर्देश पर आरोपी अरुण तिर्की पिता जेम्स तिर्की 29 के खिलाफ धारा 376 (2) (एन) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया की आरोपी मुख्य रूप से नारायणपुर थाना क्षेत्र के रजौटी गांव का निवासी है। अपराध दर्ज होने की भनक मिल जाने से वह छिपता फिर रहा था। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अरुण तिर्की जसपुर के अपने किराए के मकान में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस की टीम ने मकान की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर,न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया है। शैतान आरोपी को जेल भेजने में कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे,एएसआई हीरालाल बाघव,खिरोवती बेहरा,प्रधान आरक्षक मनोज बेहरा,आरक्षक पवन पैंकरा,शोभनाथ सिंह,पूनम तिर्की,विद्याधर यादव की भूमिका अहम रही।