बेमेतरा, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कस्टम मिलिंग में भारी गड़बड़ी पाते खाद्य अधिकारी ने बेमेतरा जिले के सैगोना गांव में संचालित सिन्हा राइस मिल की बैंक गारंटी राशि 1 करोड़ 55 लाख 99 हजार और एफडीआर की राशि 80 लाख को जब्त करते हुए दो साल के लिए राइस मिल को काली सूची में डाल दिया है। जिला खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि सिन्हा राइस से कस्टम मिलिंग कार्य के लिए 48 सौ मीट्रिक टन का अनुबंध किया गया था। इसमे से मिल ने 1610 मीट्रिक टन का उठाव किया था। उठाव किए गए धान के विरुद्ध मिल संचालक को 1078.8 मीट्रिक टन चावल जमा करना था,लेकिन अब तक केवल 606 मीट्रिक टन धान ही मिल संचालक द्वारा जमा किया गया है।भौतिक सत्यापन के दौरान मिल में चावल नहीं पाया गया। सरकारी धान का अन्य उपयोग पाए जाने पर मिल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया,लेकिन संचालक ने इसका भी जवाब नहीं दिया था। मिल संचालक की इस मनमानी के खिलाफ खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है।