विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर संकल्प के चार विद्यार्थी हुए पुरस्कृत, चारों विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 50 हजार का चेक प्रदान किया गया

 

जशपुर नगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के चार विद्यार्थियों सहित कुल 10 अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने हेतु आदिवासी विकास विभाग द्वारा ₹   50 हजार का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसमें एकलव्य विद्यालय सन्ना की भी तीन छात्राएं शामिल थी। जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके इसके लिए राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा लगातार कई प्रयास किए जा रहे हैं । इस वर्ग के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए प्रदेश और जिला में प्रयास, संकल्प और एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित है जहां जिले के सैकड़ों बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। संकल्प के चार विद्यार्थी हैं, अनूप भगत, वर्षा तिर्की, पूर्णिमा पैकरा और अदिति उरांव ।इन चारों विद्यार्थियों ने 2020 की जेईई मेंस परीक्षा क्वालीफाई कर एन. आई. टी. में प्रवेश प्राप्त किए हैं। इसी तरह एकलव्य विद्यालय सन्ना की तीन छात्राएं हैं , खुलेश्वरी पैकरा, पुष्पा लकड़ा और प्रियंका बेक । विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में इन सभी बच्चों को 50 हजार का चेक जशपुर विधायक  विनय भगत जी के द्वारा प्रदान किया गया । विधायक जशपुर द्वारा पुरुस्कृत सभी बच्चों का उत्साहवर्धन यह कहते हुए किया कि वर्तमान प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है और हम सब जिले के सभी होनहार विद्याथियों के उच्च शिक्षा के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे । उन्होंने आगे कहा हमारा जिला विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही जिला कलेक्टर के कुशल नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार सफलता के नए नए इतिहास रच रहे है । उन्होंने पुरुस्कृत सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर  महादेव कावरे ने भी बच्चों की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी बच्चों को बधाई दिया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  के एस मंडावी , वन मंडलाधिकारी  कृष्ण कुमार जाधव, पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल, सहायक आयुक्त  बी के राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी  एस एन पंडा तथा प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

Rashifal