VIDEO : प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ सड़क में फूटा लोगों का गुस्सा,बिजली की आंख मिचौली और निराश्रित मवेशियों से त्रस्त नगरवासियों ने जमकर की नारेबाजी,लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन हुआ समाप्त

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क । बेमेतरा जिला के पड़कीडीह गांव में आज शुक्रवार को क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण बिजली समस्या एवं लावारिश मवेशी की समस्या को लेकर सड़क पर उतर आए और शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं किसानों के बड़ी संख्या को देखते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन एवं बिजली कंपनी के अधिकारी पहुंचे जिनके द्वारा सप्ताह दिनों के भीतर समस्या के समाधान कर लिखित आश्वासन दिया गया है जिसके बाद अधिकारियों ने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है.

आपको बता दें की अंधियारखोर क्षेत्र में वर्षों से बिजली समस्या एवं लावारिश मवेशियों से ग्रामीण परेशान हैं 2008 में भी किसानों ने इन्हीं दोनों समस्याओं के मद्देनजर चक्काजाम किया था जिस पर गौ अभ्यारण की रूपरेखा बनाकर ग्राम झालम में गौ अभ्यारण स्थापित किया गया था परंतु वर्षों बाद भी गौ अभ्यारण में 150 मवेशियों से अधिक मवेशी रखने की क्षमता नहीं होने के कारण किसानों की समस्या यथावत थी जिसके बाद आज किसानों ने एक बार फिर सड़क पर उतरा है वही जिम्मेदारों ने सप्ताह भर के भीतर लावारिश मवेशियों को गौ अभ्यारण एवं अन्य गौशालाओं में रखने का आश्वासन दिया है वहीं बिजली समस्या का निराकरण भी जल्दी करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद किसान अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिए हैं।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,