जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तुमला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक तपकरा के खक्सिटोली निवासी आरोपी करमचंद साहू ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फांस लिया और घर मे रख कर दुष्कर्म करता है। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह वायदे से मुकर गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपि के खिलाफ तुमला पुलिस ने 376 2,(एन) के तहत अपराध दर्ज किया था। तुमला पुलिस ने दुष्कर्मी करमचंद साहू को गिरफ्तार कर,जेल भेज दिया है।