Breaking Jashpur : पिता के शराब की लत ने बेटी के हाथों को रंग दिया खून से,कंगन की जगह,हाथों में पहननी पड़ी हथकड़ी,

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। शराब ने एक बार फिर एक घर को उजाड़ दिया। पिता के शराब पीने की आदत से परेशान हो कर एक बेटी ने अपने ही पिता के खून से हाथ रंग लिया। पिता को बेटी के जिन हाथों में शादी के कंगन पहनना चाहिए था,उन्ही हाथों में पुलिस ने,पिता के हत्या के आरोप में हथकड़ी पहना कर जेल भेज दिया। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है। दुलदुला निवासी मृतक प्रबोध लकड़ा 56 आदतन शराबी था। घटना दिनांक 19 अगस्त की रात को प्रबोध,नशे में धुत हो कर घर पहुचा और शराब के नशे में खाना खा रही अपनी बेटी कु नमीता लकड़ा को गंदी-गंदी गाली-गलौज करते हुए तुमलोग मरोगे, मुझसे पहले मरोगे कह कर परेशान करने लगा। पिता के इस उटपटांग बातों को देर तक सुनते रहने के बाद,अंततः नमिता का सब्र टूट गया और उसने पिता प्रबोध लकड़ा के सिर में लोहे से बना खलबट्टा के मूसर से सिर में वार कर दिया। चोंट लगने से बेहोश हो शराब के नशे में धुत प्रबोध वहीं ढेर हो गया। इलाज के लिए प्रबोध को एंबुलेंस से सीएचसी दुलदुला लाया गया। जहॉं डॉक्टर द्वारा जॉंच के बाद मृत घोषित कर दिया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक ने सिर में आए चोट से मौत होने का उल्लेख किया। सन्देह के आधार पर जब पुलिस ने मृतक की बेटी से पूछताछ की तो नमिता ने पिता के हत्या का अपराध कबूल कर लिया।

Rashifal