छत्तीसगढ़ियों के पसीने की कमाई को ऐंठने वाले शातिर को,पंजाब से रायपुर पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार,निवेशको की रकम लौटाने की प्रक्रिया भी हुई शुरू

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। छत्तीसगढ़ में निवेशकों से करोड़ो रूपये की ठगी करके फरार होने वाले चिटफंड कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को रायपुर पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के रूप नगर जिले भोजमाजरा निवासी आरोपी तरलोचन सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर रायपुर के मौदहापारा पारा और गोबरा नवापारा में पीएसीएल नाम से चिट फंड कम्पनी का आफिस खोला था। इस कम्पनी ने निवेशकों को कम समय मे रकम दुगनी करने का लालच देकर रायपुर,महासमुंद,कोरिया,बेमेतरा,बस्तर,रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के 17 सौ से अधिक निवेशकों से करोड़ों रुपए वसूले और जब रुपए लौटाने का समय आया तो रातोरात आफिस बन्द करके फरार हो गए थे। चिट फंड कम्पनी के सैकड़ो निवेशकों ने प्रदेश भर के अलग अलग थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो के खिलाफ धारा 420,409,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस इस कम्पनी के एक डायरेक्टर सुखदेव सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। निवेशकों को उनकी जमा पूंजी वापस करने के लिए शासन,कम्पनी के नाम से दर्ज 6 सौ एकड़ जमीन जब्त कर चुकी है। इसे कुर्क करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद,इसे नीलाम कर,निवेशकों की रकम वापस किया जाएगा।

Rashifal