Breaking Jashpur : जनजातिय सुरक्षा मंच ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की घोषणा,जिले भर से सैकड़ो की संख्या में जुटेंगे कार्यकर्ता,इन मुद्दों पर घेरेंगे शासन और प्रशासन को

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जिले में चल रहे भ्र्ष्टाचार और आद्योगिक आहट के विरोध में जनजातिय सुरक्षा मंच ने आंदोलन की घोषणा कर दी है। कलेक्टर को लिखे गए पत्र में जनजातिय सुरक्षा मंच ने कहा है कि सन्ना तहसील के डूमरकोना और भट्टाकोना में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित मिट्टी के बांध के बहने से किसानों को हुए नुकसान,घटिया निर्माण,कुदमुरा डेम सिंचाई योजना में बिना नहर निर्माण किए के 18 करोड़ का भुगतान,ग्राम पेटा में जंगल की कटाई कर,ठेकेदार द्वारा निजी उपयोग करने के मामले में दोषी ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंच ने 4 अगस्त को ज्ञापन सौप कर, 15 दिन की मोहलत दी थी। लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। मंच ने कांसाबेल तहसील के टांगरगांव में प्रस्तावित स्टील प्लांट और एथेनॉल प्लांट के लिए जारी किए गए पंचायत के प्रस्ताव को ग्राम सभा द्वारा निरस्त किए जाने के बाद,इसे स्थापित करने के लिए चल रही पूरी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग भी कर रहा है। इन मांगों के समर्थन में मंच 7 सितंबर को जिला मुख्यालय के वशिष्ठ कम्युनिटी हाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा।

Rashifal