जशपुर नगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : भारत स्काउट एवं गाईड विकास खण्ड जशपुर के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन. पण्डा सहित कई शिक्षकों ने रक्तदान किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों को नई जिंदगी मिल सकेगी। उन्होंने नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एम.जेड.यू. सिद्दीकी, ए.बी.ई.ओ कल्पना टोप्पो, जिला स्काउट संगठन आयुक्त रूपेश पाणिग्राही, स्काउट मास्टर जशपुर अजीत शुक्ला, गाईड कैप्टन जशपुर प्रीति सुधा किस्पोट्टा, स्काउट मास्टर मनोरा टुमनू गोंसाई, विभिन्न स्कूलों के स्काउट एवं गाईड सहित शिक्षक उपस्थित थे। ए.बी.ई.ओ कल्पना टोप्पो ने बताया कि शिक्षक दिवस एवं राज्य मुख्य आयुक्त श्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इन्होंने किया रक्तदान
इस अवसर 10 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन. पण्डा, सैय्यद सरवर हुसैन, गोविंद मिश्रा, सत्यनारायण राम, यशवंत कश्यप, अमित अम्बष्ट, टुमनू गोंसाई, संजय राम, श्रीमती कल्पना टोप्पो, कु. प्रीति सुधा किस्पोट्टा ने रक्तदान किया। इस अवसर पर तिलक सिदार, हर्ष बाघव, मनोज उरांव, प्रदीप यादव, संतोष भगत अन्य शिक्षकों का सक्रिय योगदान रहा।
सिविल सर्जन ने रक्तदाताओं को दिया प्रमाण पत्र
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. एन. केरकेट्टा एवं ब्लड बैंक प्रभारी अधिकारी डॉ. ममता सिंह ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। डॉ. केरकेट्टा ने बताया कि नियमित अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नही होता। रक्तदान से जरूरतमंद लोगों के जीवन की रक्षा होती है। इस अवसर पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक के कर्मचारी पुरूषोतम कुंवर, सरिता बरवा, नीतू श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।