Breaking Jashpur :  चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में लगे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीच बस स्टेंड में मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे आरोपी को पुलिस ने ऐसे दबोचा

जशपुर नगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क तपकरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में लगे एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है घटना के संबंध में तपकरा पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार  05.09.2021 को थाना तपकरा से उप निरीक्षक लोहरा राम चौहान के हमराह आर. 582 दिनेश्वर यादव, आर. 538 सुभाष साय पैंकरा, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 392 अमित त्रिपाठी रोड पेट्रोलिंग एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हुये थे, इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल आर.एस. पल्सर क्र. सी.जी. 15 डी.एन./1350 कीमती 01 लाख 50 हजार रू. को बेचने की फिराक में बस स्टैंड तपकरा में ग्राहक ढूंढ रहा है,

इस सूचना पर तत्काल स्टॉफ के साथ बस स्टैंड तपकरा पहुंचकर पता-तलाश दौरान एक व्यक्ति जो मोटर सायकल आर.एस. पल्सर क्र. सी.जी. 15 डी.एन./1350 में बैठा था उससे उक्त मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर मोटर सायकल के संबंध में सही जवाब नहीं दिया, नाम पूछने पर अपना नाम राहुल पैंकरा निवासी रूडुकेला बताया, जिसे उक्त मोटर सायकल का दस्तावेज पेश करने हेतु गवाहों के समक्ष धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर मांग किया गया जो वाहन का कोई दस्तावेज नहीं होना लिख कर दिया। उक्त मोटर सायकल चोरी का होना संदेह होने से आरोपी राहुल पैंकरा के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 41(1)(4) जा.फौ./379 भा.द.वि. का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गवाहों के समक्ष आरोपी राहुल पैंकरा उम्र 28 साल, निवासी रूडुकेला थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ (छ.ग.) को दिनांक 05.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरी. एल.आर. चौहान, आर. 582 दिनेष्वर यादव, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 392 अमित त्रिपाठी, आर. 538 सुभाष साय पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal