Breaking Jashpur : नाइट पेट्रोलिंग पर निकले एसपी की बिजली के एक खम्बे को देख कर रह गए हैरान,दूसरे दिन पुलिस विभाग ने की यह कार्रवाई

जशपुरनगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सड़क निर्माण के दौरान अधिकारी,सडक सुरक्षा के साथ किस तरह से खिलवाड़ करते इसे जिला मुख्यालय के नजदीक,आला अधिकारियो के नाक के नीचे देखा जा सकता है। महुआटोली से नीमगांव जाने वाली सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया है। सड़क निर्माण के दौरान करोजा गांव के नजदीक एक मोड़ के बीचों बीच बिजली का खम्बा खड़ा हुआ है। सड़क निर्माण के दौरान इस खम्बे को हटाने की सुध ना तो निर्माण करा रहे विभाग के अधिकारियों को रही और ना ही विद्युत विभाग को।

सड़क
एसपी के निर्देश पर खम्बे में रेडियम लगाते पुलिस कर्मी

निर्माण कार्य का निरीक्षण और मूल्यांकन करने वाले जिम्मेदार इंजीनियर ने भी कागजी खानापूर्ती कर सड़क निर्माण को पूर्ण बता कर,बिल का भुगतान कर दिया। नियमानुसार सड़क से बिजली के खम्बे को शिफ्ट करने के बाद ही सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए था। इसके लिए निर्माण एजेंसी को विद्युत विभाग को खम्बा हटाने के लिए आवेदन देकर,प्रक्रिया पूरी करनी होती है। लेकिन,प्रशासन स्तर पर ही इस पूरे मापदंड का पालन करने में घोर लापरवाही बरती गई। नतीजा,सड़क निर्माण के बाद कई वाहन चालक हादसे का शिकार हो गए। सड़क के बीच मे सीना तान कर खड़े हुए इस बिजली खम्बे पर बीती रात एसपी विजय अग्रवाल की नजर पड़ी। वे, ग्रामीण अंचल के निरीक्षण के लिए निकले हुए थे। मोड़ के बीच मे खड़े बिजली के खम्बे को देख कर एसपी भी हैरान रह गए। खतरे को भांपते हुए उन्होंने तत्काल पुलिस कर्मियों को खम्बे में रेडियम पट्टी लगाने का निर्देश दिया,ताकि वाहन चालकों को दूर से ही यह खतरनाक खम्बा नजर आ सके।

ताकि दूर से ही नजर आ सके बिजली का यह खतरनाक खम्बा

 

Rashifal